IPL Rising Star: बल्लेबाजी में धार और गेंदबाजी में रफ्तार, हैदराबाद की टीम में तैयार हो रहा भारत का नया स्टार
क्रिकेट | 07 May 2024, 9:30 AMIPL Rising Star: आईपीएल 2024 में 20 साल के नितीश कुमार रेड्डी काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने इस सीजन में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन कर के दिखाया है।