CSK की टीम का नया 'सिंह इस किंग'! अपनी रफ्तार से लिखी RR की हार, धोनी ने छुपा रखा था ये तुरुप का इक्का
क्रिकेट | 13 May 2024, 10:53 AMSimarjeet Singh: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 26 साल के गेंदबाज सिमरजीत सिंह जीत के हीरो रहे। सिमरजीत सिंह को इस सीजन की शुरुआत में खेलने को मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह बनाते ही अपनी छाप छोड़ दी है।