फीफा ने किया बड़ा ऐलान, इस देश मिली साल 2027 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी
अन्य खेल | 17 May 2024, 4:18 PMफीफा ने थाईलैंड में हुई 74वीं बैठक में साल 2027 में होने वाले वुमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप के मेजबान देश का ऐलान कर दिया है, जिसमें पहली बार इस मेगा इवेंट की मेजबानी ब्राजील को मिली है।