SRH के खिलाफ क्वालीफायर 2 मैच में रियान पराग कर सकते बड़ा कमाल, इतिहास रचने से सिर्फ इतने रन दूर
क्रिकेट | 24 May 2024, 5:01 PMIPL 2024: राजस्थान रॉयल्स टीम का पिछले कई आईपीएल सीजन से हिस्सा हने वाले रियान पराग का 17वें सीजन में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 567 रन अब तक बनाए हैं। पराग अब क्वालीफायर 2 मैच में यदि 59 रन और बना लेते हैं तो आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।