शाहीन अफरीदी ने द हंड्रेड से लिया अपना नाम वापस, इस टी20 लीग में आ सकते हैं खेलते हुए नजर
क्रिकेट | 04 Jun 2024, 7:27 PMपाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने हाल में ही इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड लीग के आगामी सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया था।, उनके इस फैसले के पीछे का कारण परिवार के साथ समय बिताना है।