T20 वर्ल्ड कप में करो या मरो की कगार पर ये टीम, पिछले 3 सीजन में खेल चुकी है सेमीफाइनल
क्रिकेट | 12 Jun 2024, 4:47 PMT20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 में एक स्टार टीम करो या मरो की कगार पर पहुंच गई है। इस टीम को सुपर-8 की रेस में बने रहने के लिए अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा।