साउथ अफ्रीका टीम लगातार 6 जीत के बाद भी हो सकती सेमीफाइनल की रेस से बाहर, बन रहे साल 2007 वाले समीकरण
क्रिकेट | 22 Jun 2024, 11:55 AMT20 World Cup 2024: सुपर 8 राउंड के ग्रुप 2 में कौन सी 2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करेंगी इसको लेकर पूरी तस्वीर काफी उलझ गई है, जिसमें अब तक लगातार 6 मुकाबले जीतने वाली साउथ अफ्रीकी टीम का सिर्फ एक हार से टूर्नामेंट में सफर खत्म हो सकता है।