सातवें ही मैच में तोड़ दिया पाकिस्तान का सबसे बड़ा कीर्तिमान, 25 साल के खिलाड़ी ने रच दिया नया इतिहास
क्रिकेट | 03 Dec 2024, 7:12 PMपाकिस्तान का सबसे बड़ा कीर्तिमान टूट गया है। 25 साल के गेंदबाज ने अपने 7वें ही मैच में 15 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। जिम्बाब्वे की धरती पर ये करिश्मा हुआ।