Euro 2024: क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए तय, पुर्तगाल का होगा फ्रांस की टीम से सामना
अन्य खेल | 04 Jul 2024, 3:03 PMEuro 2024: यूरो कप के जारी सीजन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल तय हो चुका है जिसमें पुर्तगाल की टीम का सामना फ्रांस से होगा। राउंड ऑफ 16 में पुर्तगाल की टीम ने स्लोवेनिया की टीम को मात दी थी।