भारतीय टीम के 23 साल के गेंदबाज ने किया बड़ा कमाल, ICC टी20 बॉलर्स रैंकिंग में लगा दी सीधे 8 स्थानों की छलांग
क्रिकेट | 10 Jul 2024, 5:46 PMICC Rankings: आईसीसी तरफ से 10 जुलाई को जारी की गई टी20 इंटरनेशनल की लेटेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में जहां अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को नुकसान हुआ है तो वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा रवि बिश्नोई ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लंबी छलांग लगाई है।