टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला और मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन अगले राउंड में पहंचीं, मेडल की बंधी उम्मीद
अन्य खेल | 31 Jul 2024, 4:31 PMटेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे उनसे मेडल की उम्मीद बंध गई है।