The Hundred Final: दीप्ति शर्मा के छक्के ने लंदन स्पिरिट को दिलाई ट्रॉफी, आखिरी ओवर तक चला रोमांचक फाइनल मैच
क्रिकेट | 18 Aug 2024, 10:17 PMThe Hundred Final: लंदन स्पिरिट की टीम ने फाइनल मुकाबले में वेल्श फायर को हरा दिया है। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही उन्होंने पहली बार द हंड्रेड वुमेंस का खिताब अपने नाम किया। इस फाइनल मैच में रोमांचक आखिरी ओवर तक नजर आया।