अच्छे प्रदर्शन के बावजूद फाइनल में क्यों पक्की नहीं हुई नीरज चोपड़ा की जगह, इस तरह से मिल सकती है एंट्री
अन्य खेल | 23 Aug 2024, 12:29 PMपेरिस ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा 22 अगस्त को लुसाने डायमंड लीग में एक्शन में थे जहां उन्होंने 89.49 मीटर का थ्रो करने के साथ दूसरे स्थान पर तो खत्म किया लेकिन वह डायमंड लीग के फाइनल में अब तक अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब नहीं हो सके हैं।