10 रन पर ऑलआउट हो गई टीम, सिंगापुर ने महज 5 गेंद में जीत लिया मैच; वर्ल्ड रिकॉर्ड की हुई बराबरी
क्रिकेट | 05 Sep 2024, 12:06 PMT20I क्रिकेट में एक टीम ने 10 रन पर ऑलआउट होकर शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है। इसके साथ ही T20I क्रिकेट में सबसे कम स्कोर की बराबरी हो गई है। इस मैच में दूसरी टीम ने 11 रन का लक्ष्य महज 5 गेंद में हासिल कर लिया।