6.6 फुट लंबे और 140 किलो के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना वेस्टइंडीज का पहला बॉलर
क्रिकेट | 18 Sep 2024, 9:00 AMदुनिया का सबसे भारी-भरकम क्रिकेटर ने CPL T20 लीग में नया कीर्तिमान रच दिया है। इस गेंदबाज ने आधी टीम को आउट करते हुए लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ T20 प्रदर्शन कर डाला और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा दिया।