डी गुकेश की प्राइज मनी धोनी की IPL 2025 सैलरी से है काफी ज्यादा, वर्ल्ड चैंपियन बनने पर मिले इतने करोड़ रुपए
अन्य खेल | 13 Dec 2024, 10:18 AMWorld Chess Championship: भारत के सिर्फ 18 साल के चेस प्लेयर डी गुकेश ने 12 दिसंबर को इतिहास रचते हुए सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने का तमगा हासिल किया जिसमें उन्होंने फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को मात दी। वहीं गुकेश को इस जीत के बाद करोड़ों रुपए की प्राइज मनी भी मिली।