World Cup 2019: वसीम अकरम ने इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को बताया भविष्य का सितारा
क्रिकेट | 07 Jul 2019, 4:36 PMपाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के विश्व कप में प्रदर्शन को देखते हुए वसीम अकरम ने इस युवा को भविष्य का स्टार करार दिया।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के विश्व कप में प्रदर्शन को देखते हुए वसीम अकरम ने इस युवा को भविष्य का स्टार करार दिया।
विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद समीक्षा और चीजों को नये तरीके से करने की बात की जाती है लेकिन दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम का मानना है कि टीम को घबराने की जरूरत नहीं है।
पाकिस्तानी टीम विश्व कप में अभियान समाप्त होने के बाद ब्रिटेन से रविवार को सुबह स्वदेश पहुंच जायेगी और दोपहर को कप्तान सरफराज अहमद व कुछ अन्य खिलाड़ी मीडिया से मुखातिब होंगे।
पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मिली 96 रन की जीत के बावजूद आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गई।
वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले शोएब मलिक की पत्नी और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को ट्विटर के जरिये उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
आईसीसी विश्व कप-2019 में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। वो एक तरह से अकेले अपनी टीम को जीत पर जीत दिलाते रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बाकी साथियों से उतना समर्थन नहीं मिला जिसकी टीम को जरूरत थी।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को दुख है कि उनकी टीम ने विश्व कप-2019 में अच्छी वापसी कर बेहतरीन क्रिकेट खेली लेकिन फिर भी वह सेमीफाइनल में नहीं जा सके।
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप विदाई के साथ-साथ टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। जी हां, मैच खत्म होते ही शोएब ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है।
पाकिस्तान की पारी खत्म होने के बाद आईसीसी ने एक ट्वीट किया जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश के कितने रनों पर ऑल आउट करना होगा।
शाहीन का यह प्रदर्शन विश्व कप में पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साथ ही 19 साल के शाहीन विश्व कप में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई है। जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को ये मैच कम से कम 311 रनों से जीतना था लेकिन वह ऐसा करने में नाकामयाब रही।
जावेद ने वर्ल्ड कप 1992 में 437 रन बनाए थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 96 रनों की शानदार पारी खेल बाबर आजम ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाबर के नाम अब इस वर्ल्ड कप में 438 रन हो गए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जर्नरलिस्ट ने सरफराज से पूछा 2017 चैंपियन ट्रॉफी में भारत को मात देने के बाद पाकिस्तान की परफॉर्मेंस में गिरावट आई है। हमें बांग्लादेश ने एशिया कप के सेमीफाइनल में हराया उसके बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने हमें मात ही।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश लाइव मैच स्कोर, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश लॉर्ड्स लंदन क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट, वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर
पाकिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे 400 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 82 रन पर ऑल आउट करके 318 रनों की बड़ी जीत हासिल करनी होगी ।
लेटेस्ट न्यूज़