World Cup 2019: अगर बारिश से धुल गया भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल तो इस तरह फाइनल में जाएगा भारत
क्रिकेट | 09 Jul 2019, 1:40 PMआईसीसी ने विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल और फाइनल के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद एक रिजर्व डे का प्लान रखा है।
आईसीसी ने विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल और फाइनल के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद एक रिजर्व डे का प्लान रखा है।
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम को 'नो फ्लाई जोन' घोषित कर दिया है।
लाइव क्रिकेट स्कोर भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, इंडिया बनाम न्यूजीलैंड ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट, भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच स्कोर, वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.
टूर्नामेंट में करीब 50 करोड़ डालर प्रसारण राजस्व मिलने का अनुमान है जो खेल के विकास में आईसीसी के काम आयेगा।
क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में अब तक 5 शतकों के साथ 647* रन बना चुके रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, जिसमें 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी।
लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच कब और कहाँ लाइव क्रिकेट टीवी ऑनलाइन कैसे देखें हॉटस्टार पर, डीडी स्पोर्ट लाइव मैच, स्टार स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट मैच, स्टार स्पोर्ट्स 1 लाइव मैच, लाइव क्रिकेट मैच ऑनलाइन विश्व कप 2019 इंडिया बनाम न्यूजीलैंड
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित ने अब तक आठ मैचों में 92.42 की औसत से 647 रन बनाये हैं
कोहली ने सेमीफाइनल मैच से पहले पूर्व संध्या पर कहा, "मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने कब मैदान पर यह सोचते हुए कदम रखा था कि इस मैच में कुछ भी हो उससे फर्क नहीं पड़ता। भारतीय टीम के लिए स्टेडियम हमेशा फुल रहते हैं और लोगों को उम्मीदें होती हैं कि हम अच्छा करेंगे।"
इस टूर्नामेंट में ‘प्लान बी’ के अभाव में भी विराट कोहली की टीम अपनी कमियों को ढांकने में कामयाब रही है लेकिन अब आखिरी दो तिलिस्म पर कोई भी कोताही बरतना भारी पड़ सकता है।
रोहित की बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि उनका इकलौता लक्ष्य टीम की खिताबी जीत है और उनके कोच दिनेश लाड भी ऐसा ही मानते हैं।
ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले इस विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड मंगलवार को भिडेंगी।
बता दें, सचिन के नाम वर्ल्ड कप में कुल 6 शतक हैं। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और शतक जड़ सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल भी पिछले मैच में शतक जड़कर सुपर फॉर्म में आ चुके हैं।
2008 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का विकेट लिया था। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मैंने विलियमसन को आउट किया था? सच में? पता नहीं ऐसा फिर से होगा या नहीं।'
लेटेस्ट न्यूज़