पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा भारी, कोहली की टीम ही जीतेगी: कपिल देव
क्रिकेट | 12 Jun 2019, 3:54 PMउन्होंने कहा कि उनके जमाने में पाकिस्तान की टीम भारत से मजबूत थी लेकिन अब भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है।
उन्होंने कहा कि उनके जमाने में पाकिस्तान की टीम भारत से मजबूत थी लेकिन अब भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है।
पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से एक दिन पहले यहां पहुंच रहे हैं लेकिन जब तक टीम प्रबंधन धवन की बाकी टूर्नामेंट में उपलब्धता को लेकर अंतिम फैसला नहीं करता तब तक पंत को उनके बदले 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है।
इंग्लैंड के मौसम विभाग के अनुसार खबर है कि नॉटिंघम में अगले तीन से चार दिन तक बारिश होने की समभावना है। जिसके चलते भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच में या तो ओवरों में कटौती संभव है या फिर अगर घनघोर वर्षा हुई तो मैच रद्द भी हो सकता है।
एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि पंत को पहले ही कह दिया गया है कि वह जल्दी से जल्दी इंग्लैंड जाने को तैयार रहें। बीसीसीआई ने हालांकि पंत के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया है।
अश्विन नाटिंघमशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए 23 जून को इंग्लैंड रवाना होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को फिलहाल निगरानी में रखा जाएगा। धवन के अंगूठे में फ्रैक्च र है और इस कारण वह तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं।
वॉ के मुताबिक हार्दिक की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की काबिलियत बिल्कुल क्लूजनर की तरह है, जो 1999 विश्व कपमें टूर्नामें के सबसे अच्छे खिलाड़ी रहे थे। वॉ ने आगे कहा कि क्लूजनर की तरह हार्दिक का भी विपक्षी टीमों के पास कोई जवाब नहीं है।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि भारत को विश्व कप टीम में युवा ऋषभ पंत को लाना चाहिए।
नियमों के मुताबिक, अगर किसी और खिलाड़ी के नाम का ऐलान धवन की जगह किया जाता है तो बाएं हाथ का बल्लेबाज फिर इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा।
आईसीसी विश्व कप-2019 के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले पाकिस्तानी टीवी चैनल ने एक विज्ञापन तैयार किया है, जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की डुप्लीकेट कैरेक्टर दिखाया गया है।
इस मौके पर क्रिकेट जगत से कई लोगों ने उन्हें बधाइयां दी। इसी कड़ी में कल भारत के पूर्व कप्ता सौरव गांगुली ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए एक ट्विट किया।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की सरजमीं पर जो तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है और विराट कोहली की टीम गुरुवार को यहां होने वाले मैच में इस क्रम को तोड़ने की कोशिश करेगी।
अली ने उन खबरों को भी निराधार बताया जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने खिलाड़ियों मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ मुकाबले में खिलाड़ियों को ज्यादा जश्न मनाने से मना किया है।
धवन की इस फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया काफी मजबूत दिखाई दे रही थी, लेकिन अब उनके चोटिल होने के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन में काफी फेरबदल हो सकता है। आइए जानते हैं कि धवन के बाहर होने से भारत की प्लेइंग इलेवन पर किया असर पड़ेगा।
रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के उतार-चढ़ाव भरे करियर की सराहना करते हुए कहा कि 17 साल तक शीर्ष स्तरीय क्रिकेट के बाद वह बेहतर विदाई के हकदार थे।
लेटेस्ट न्यूज़