Wagner Group के बाद अब "चेचन्या की ये शक्तिशाली सेना बनेगी यूक्रेन का काल", रूस ने किया अनुबंध पर हस्ताक्षर
एशिया | 12 Jun 2023, 7:19 PMरूस-यूक्रेन युद्ध में इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है कि राष्ट्रपति पुतिन ने भाड़े के सैनिक वैगनर के बाद अब चेचन्या की शक्तिशाली सेना को युद्ध के मैदान में भेजने का निर्णय लिया है। येवगेनी प्रिगोझिन के वैगनर सेना ने गोला-बारूद इत्यादि की कमी का बहाना करते हुए आगे अनुबंध पर हस्ताक्षर से इनकार कर दिया था।