बौखला गया रूस, यूक्रेन के अनाज गोदाम को भी नहीं छोड़ा , दागीं क्रूज मिसाइलें, भारी मात्रा में हुआ नुकसान
यूरोप | 21 Jul 2023, 6:33 PMरूस और यूक्रेन की लड़ाई जारी है। रूस के ताजा हमले में खेत और अग्निशमन उपकरण नष्ट हो गए। किपर ने कहा कि हमले में दो लोग घायल हुए हैं, जबकि 100 मीट्रिक टन मटर और 20 मीट्रिक टन जौ नष्ट हो गया।