यूक्रेन के बाद इस देश पर हमला करेगा रूस, बेलारूस के राष्ट्रपति ने गलती से बताया पुतिन का प्लान
यूरोप | 02 Mar 2022, 1:15 PMपुतिन ने जैसे ही यूक्रेन पर हमले का ऐलान किया तो बेलारूस ने उसके लिए अपने बॉर्डर खोल दिए थे। इस पूरे तनाव में बेलारूस हर जगह रूस के साथ खड़ा नज़र आया है। इस बीच बेलारूस के राष्ट्रपति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।