यूक्रेन से जंग के बीच ‘अपनों’ ने छोड़ा पुतिन का साथ, युद्ध के समर्थन से किया इनकार
अमेरिका | 25 Mar 2022, 6:11 PMयूक्रेन पर रूस के हमले की कई सार्वजनिक हस्तियों ने निंदा की है और सरकारी संस्थानों एवं कंपनियों के पद छोड़ दिये हैं।
यूक्रेन पर रूस के हमले की कई सार्वजनिक हस्तियों ने निंदा की है और सरकारी संस्थानों एवं कंपनियों के पद छोड़ दिये हैं।
पीयूष गोयल ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कई यूरोपीय देशों में कई जहाज और कंटेनर फंसे हुए हैं और पहले से ही कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट और गहरा हो गया है।
जेलेंस्की ने गुरुवार को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं की एक बैठक में विशेष रूप से ओरबान को संबोधित किया था।
यूरोपीय संघ (ईयू) की बैठक के दौरान जेलेंस्की ने कीव से वीडियो के जरिये उपस्थित नेताओं से यूक्रेन को संघ में शामिल करने के आवेदन पर तेजी से कार्रवाई करने की अपील की।
रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। यूक्रेन के सैन्य स्टाफ को खुफिया जानकारी मिली है कि रूसी सैनिकों को एक निश्चित तिथि को जंग समाप्त करने को कहा जा रहा है।
नाटो ने कहा कि गठबंधन का यह आकलन यूक्रेन के अधिकारियों से मिली जानकारी तथा खुले स्रोतों से जुटायी गयी खुफिया सूचनाओं पर आधारित है जिसे रूस ने जानबूझकर जारी किया या नहीं किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, ‘‘ हम अमेरिकी दूतावास को 23 मार्च को रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से ‘‘अस्वीकार्य व्यक्ति’’ घोषित किए गए राजनयिकों की एक सूची मिलने की पुष्टि करते हैं।’’
बोरिस जॉनसन बृहस्पतिवार को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और सात विकसित देशों के समूह जी-7 के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए ब्रसेल्स जा रहे हैं।
यूक्रेन की उपराष्ट्रपति इरिना वेरेश्चुक ने कहा कि रूसियों ने 11 बस चालकों और 4 बचावकर्मियों को उनके वाहनों के साथ कब्जे में ले लिया है।
यूक्रेन के खिलाफ अकारण हमला शुरू कर रूस अपने तीन बुनियादी लक्ष्यों को पूरा करना चाहता है। इनमें से सबसे पहला लक्ष्य यूक्रेन को अपने अधीन करना है।
जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूसी सैन्य बलों ने मंगलवार को आवश्यक आपूर्ति लेकर मारियुपोल पहुंचने की कोशिश कर रहे एक मानवीय काफिले को न केवल रोका, बल्कि कुछ बचावकर्मियों तथा बस चालकों को बंदी भी बना लिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन ने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की।
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मकरीव के एक प्रमुख राजमार्ग को दोबारा यूक्रेनी बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।
जो बायडेन ने कहा, पुतिन के आक्रामक रुख के जवाब में हमने नाटो और प्रशांत क्षेत्र में एकजुटता दिखायी है।
रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 27वां दिन है, वहीं रूस की तरफ से बड़ा दावा किया गया है। रूसी सेना का दावा है कि उसने मारियुपोल पर कब्जा कर लिया है। रूस के समर्थन में चेचन लड़ाके यूक्रेन के शहर मारियुपोल में दाखिल हो गए हैं। चेचन के लड़ाकों के कमांडर ने खुद एक वीडियों जारी भी की है।
लेटेस्ट न्यूज़