हिंदी फिल्म 'लव इन यूक्रेन' की शूटिंग में शामिल यूक्रेन के तीन ऐक्टर्स लापता: डायरेक्टर
राष्ट्रीय | 27 Apr 2022, 10:29 PMहिंदी फिल्म की मुख्य अभिनेत्री लीजा यूक्रेन की राजधानी कीव के दक्षिण-पूर्व में निप्रो शहर में फंसी हुई है। डायरेक्टर ने कहा, ‘‘जब से युद्ध शुरू हुआ है तब से हम यूक्रेन के अपने कलाकारों और अन्य सहयोगियों के संपर्क में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं।