पद्मावत विवाद: करणी सेना करेगी सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में अपील
राष्ट्रीय | 19 Jan 2018, 10:51 AMकरणी सेना ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की डबल बेंच में याचिका दायर कर फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग करेगी।
करणी सेना ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की डबल बेंच में याचिका दायर कर फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल पर इतना जरूर कहा था कि जो पहले कहा गया है, वही लागू रहेगा।
फिल्मकार श्याम बेनेगल ने गुरुवार को फिल्म 'पद्मावत' पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की जीत है।
करणी सैनिकों ने 'पद्मावत' दिखाने पर सिनेमा हॉल में आग लगाने की धमकी तक दी।
करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पद्मावत फिल्म अगर सिनेमा हॉल में लग गई तो यह मेरी मौत के समान होगी।
गुजरात के बागोदरा में राजपूत समाज के लोगों ने फिल्म पद्मावत के विरोध में नेशनल हाईवे पर दौड़ती कारों के बीच आग लगा दी। बीच हाईवे पर जलते टायरों को फेंक दिया...
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट से ग्रीन सिग्लन मिलने के बाद करणी सेना ने अपील की है कि जनता सिनेमा हॉल में कर्फ्यू लगा दे वहीं मुजफ्फरपुर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ भी की है।
सुप्रीम कोर्ट ने भले ही फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया हो लेकिन राजपूत करणी सेना अभी भी इस बात पर अड़ी है कि वो फिल्म नहीं रिलीज होने देंगे।
संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावत' लंबे वक्त तक विवादों में रहने के बाद आखिरकार अब सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि अब भी फिल्म की रोक के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इसे कई राज्यों में बैन कर दिया गया है।
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पद्मावत फिल्म भाजपा शासित चार राज्यों में पहले ही बैन की जा चुकी है। इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं।
हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड राज्य की सरकारों ने घोषणा कर रखी है कि वे इस फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देंगे। इस फिल्म् में दीपिका के साथ ही शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने भी अभिनय किया है।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'पद्मावत' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। लेकिन फिल्म को लेकर विवाद अब भी जारी है। कहा जा रहा है कि 'पद्मावत' अब 25 जनवरी को सिनेमाघरों में नहीं प्रदर्शित होगी। बल्कि...
'पद्मावत' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। हालांकि फिल्म में कई बदलाव किए जाने के बाद भी फिल्म को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी ओर इसकी रिलीज डेट करीब आने से श्री राजपूत करणी सेना...
राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की सरकारें पहले ही फिल्म पद्मावत की रिलीज पर रोक लगा चुकी हैं...
स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता जबरन स्कूल में घुस गए और वहां जमकर उत्पात मचाया...