Kerala Floods: पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, 500 करोड़ की मदद का ऐलान, अबतक 385 की मौत
राष्ट्रीय | 18 Aug 2018, 4:50 PMकेरल में भारी बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 385 लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं।
केरल में भारी बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 385 लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं।
बाढ़ के मद्देनजर याचिका के जरिए आपदा प्रबंधन के कदमों, केरल में 33 बांधों के फाटक खोले जाने, मुल्लापेरियार बांध में जलस्तर 142 फुट को पार कर जाने पर केरल और तमिलनाडु..
भयंकर बाढ़ से प्रभावित केरल के लिए देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। कंपनियां बाढ़ प्रभावित राज्य के ग्राहकों को 7 दिनों तक फ्री कॉलिंग और डेटा की सुविधा प्रदान कर रही है।
बाढ़ के कारण दक्षिण रेलवे और कोच्चि मेट्रो ने अपना परिचालन निलंबित कर दिया जिससे मध्य केरल के कई हिस्सों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली चरमरा गई।
केरल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से गुरूवार को 30 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा, कई घरों में पानी भर गया और सड़कों को नुकसान पहुंचा वहीं कई स्थानों पर हवाई और रेल यातायात बाधित हुआ।
कोचीन हवाईअड्डे को इसके परिसर में पानी घुसने की वजह से शनिवार तक बंद कर दिया गया है। मंगलवार को देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश के बाद राज्य के 33 बांधों के गेट को खोलना पड़ा। ऐसा पहली बार हुआ है। बारिश के शनिवार तक जारी रहने की संभावना जताई गई है।
केरल में भारी बारिश से कोई राहत नहीं मिलने के कारण राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 44 हो गयी है और कोच्चि हवाई अड्डे पर परिचालन शनिवार तक बंद कर दिया गया है। राज्य में आठ अगस्त से मूसलाधार बारिश होने के कारण इस हवाई अड्डे पर आने वाले विमानों को
शिमला में बारिश ने सवा सौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां इतनी बारिश हुई कि पहाड़ से नीचे पहुंचा मलब कई कारों की कब्रगाह बन गया। जिस खूबसूरती को देखने के लिए दुनिया भर से लोग शिमला पहुंचते हैं वहां आफत ने कोहराम मचा दिया है।
हिंदुस्तान-तिब्बत रोड के कई पड़ावों पर भूस्खलन आने के चलते किन्नौर जिले में वाहनों की आवाजाही बंद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोलन जिले के कंडाघाट इलाके में भूस्खलन में पांच लोग दफन हो गए।
आंकड़ों में कहा गया है कि गुजरात में 52, असम में 45 और नगालैंड में आठ लोगों की मौत हुई है। केरल में 22 और पश्चिम बंगाल में पांच लोग लापता भी हैं। राज्यों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 245 लोग जख्मी हुए हैं।
केरल के इडुक्की जिले में मुन्नार स्थित रिजॉर्ट में 50 से ज्यादा पर्यटक पिछले दो दिनों से फंसे हुये हैं, जिनमें 24 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी और तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। इस सप्ताह के अंत तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद हल्की बारिश होने का अनुमान है।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा। इस सप्ताह के अंत तक मौसम के रुख में खास बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
इस घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत समस्त जनपद के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने जनपद में तत्काल राहत कार्य प्रभावी रूप से प्रारम्भ कराते हुए, दैवीय आपदा से हुई फसल क्षति जनहानि तथा पशुहानि का आकलन कराकर विस्तृत आख्या राहत आयुक्त कार्यालय के ई-मेल पर उपलब्ध कराएं।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण नदी के जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए लोहा पुल को वाहनों के यातायात के लिए कल बंद कर दिया गया था। कल यमुना का लेवल 205.76 था जो देर रात तक और बढ़ गया है। अशंका है कि आज यमुना का लेवल 206 को क्रॉस कर जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़