"टीम में 11 खिलाड़ी हैं, लेकिन मुस्लिम होने की वजह से मोहम्मद शमी को निशाना बनाया": ओवैसी
राष्ट्रीय | 25 Oct 2021, 4:49 PMहैदराबाद में ओवैसी ने कहा कि 'कल भारत पाकिस्तान मैच के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। यह दिखाता है कि देश में कितनी नफ़रत बढ़ गई है। टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं। इसे कौन फैला रहा है? क्या भाजपा सरकार इसकी निंदा करेगी।'