EXCLUSIVE: शमी की पत्नी का बड़ा आरोप कहा, एक नंबर का औरतबाज़ आदमी है, मेरी हत्या करना चाहता था
क्रिकेट | 09 Mar 2018, 6:19 PMटीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर बेहद गंभीर आरपो लगाते हुए कहा है कि शमी ने जो ट्वीट पर लिखा है वो एकदम झूठ है और वह दरअसल एक नंबर का औरतबाज़ है और वह मेरी हत्या करना चाहता था.