भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉम कुर्रन की जगह डेविड मलन को किया गया शामिल
क्रिकेट | 30 Jun 2018, 8:18 PMभारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।
सौरव गांगुली ने इंडिया टीवी से कहा कि इंग्लैंड में विराट कोहली की बतौर कप्तान और खिलाड़ी कड़ी परीक्षा होगी।
भारतीय टीम में हर जगह के लिए कड़ा कॉम्पटीशन होने के कारण कई खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ रहा है।
पहले मैच में टीम चयन को लेकर कोहली को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
सहवाग बोले भारत को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहिए
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारत इंग्लैंड के कड़े दौरे पर कई सालों के अपने सबसे संतुलिच तेज गेंदबाजी अटैक के साथ उतरेगा।
पिछले दौरे पर विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए थे और संघर्ष करते नजर आए थे। लेकिन इस बार रवि शास्त्री का कुछ और ही मानना है।
इंग्लैंड घर पर शेर है, ये बात हर कोई जानता है. लेकिन इस बार इंग्लैंड बब्बर शेर आ रहे हैं। ये बात भी जानना जरूरी है।
दक्षिण अफ्रीका में 6 वनडे मैचों की सीरीज 5-1 से जीती तो वहीं टी ट्वेंटी में भी साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया। वहीं निदाहास ट्रॉफी में भी 4-1 से जीत दर्ज की और यही वजह है कि टीम पर कोई दवाब नहीं है।
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम यूके पहुंच चुकी है। अब होगा असली काम शुरू। सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी इन दो चेहरों पर है, एक कप्तान है तो दूसरा कप्तान का कप्तान है।
विराट कोहली के लिए इंग्लैंड का पिछला दौरा बेहद खराब रहा था।
भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज से होगी।
भारत को आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20, वनडे और इसके बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड की टीम फिलहाल दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम है।
रोहित के फिटनेस टेस्ट पास करने की खबर से कप्तान विराट कोहली को बड़ी राहत मिली होगी क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़