रोहित शर्मा का बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए भारत पूरी तरह तैयार
क्रिकेट | 19 Nov 2018, 1:40 PMटीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का भी मानना है कि इस बार भारत कंगारुओं को उन्हीं के घर में रौंदने को तैयार है।
टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का भी मानना है कि इस बार भारत कंगारुओं को उन्हीं के घर में रौंदने को तैयार है।
आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कोहली ने कहा कि उन्हें मुकाबले के अहसास के लिये अब टकराव की जरूरत नहीं है, लेकिन कमिन्स ऐसा नहीं मानते।
आपको एक संयोग जानकर हैरानी होगी कि अब से लगभग 14 साल पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि उसके दो मैच विनर खिलाड़ी नहीं खेले थे और टीम इंडिया वो सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही थी।
भारत को 2018 में दक्षिण अफ्रीका (1-2) और इंग्लैंड (1-4) के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया 21 नवंबर को पहला टी20 मैच खेलेगी।
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के लिए जाना जाता है। रोहित शर्मा ने अब तक वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं जिनमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी है।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में फैंस के साथ सेल्फी लेकर जीता हर किसी का दिल। बीसीसीआई ने किया ये खास ट्वीट।
शेन वॉर्न ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का प्रबव दावेदार बताया है। साथ ही वॉर्न ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20, वनडे सीरीज के अलावा चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कुलदीप यादव ने भरोसा जताया कि इस बार भारत ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच सकता है।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20, वनडे सीरीज के अलावा चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। विराट कोहली पर इस बार हर किसी की नजरें होंगी।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल जमकर रन बनाए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डू प्लेसी ने ऑस्ट्रेलिया को कोहली ने ना उलझने की सलाह दी है।
जसप्रीत बुमराह ने अपने छोटे से करियर में गजब की छाप छोड़ी है और उन्होंने टेस्ट में भी डेब्यू के बाद से ही शानदार गेंदबाजी कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि वे अब से उनके 15 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेंगे जिनके विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है।
नेहरा 2003-04 के दौरे में आस्ट्रेलिया से सीरीज 1-1 से ड्रा खेलने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया का बोर्ड स्मिथ, वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट पर लगे प्रतिबंध पर अगले हफ्ते तक फैसला कर सकता है
लेटेस्ट न्यूज़