ऑस्ट्रेलिया में पहले ही मैच में कुलदीप यादव ने लगा दीं रिकॉर्ड्स की झड़ियां
क्रिकेट | 06 Jan 2019, 11:42 AMकुलदीप ने सीरीज में पहला मैच खेलते हुए 99 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104.5 ओवर में 300 रन पर आउट हो गई।
कुलदीप ने सीरीज में पहला मैच खेलते हुए 99 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104.5 ओवर में 300 रन पर आउट हो गई।
भारत की तरफ से 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी को अपना मुरीद बना दिया।
ऐसे में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया है। फॉलोऑन देने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 31 साल बाद अपने सबसे बुरे दौर में पहुंच गई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया।
आस्ट्रेलिया ने शनिवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 236 रनों का स्कोर बनाया था। पीटर हैंड्सकॉम्ब (28) और पैट कमिंस (25) नाबाद लौटे थे।
लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शनिवार को शतकीय पारी खेलने से चूकने के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके जिससे टीम की परेशानी बढ़ गयी है।
‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने के लिये कुछ भी बदलाव नहीं किया है। मैं इस सीरीज में अपना पहला टेस्ट खेल रहा हूं इसलिये थोड़ा नर्वस था।’’
सिडनी में भारत अगर ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत पकड़ बना पाया है तो वो सिर्फ पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की वजह से। जी हां, सही पढ़ा। भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 622 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था।
पोंटिंग ने कहा कि पंत अपने पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में टेस्ट मैचों में अधिक शतक लगाएंगे।
भारत ने दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित की थी। आस्ट्रेलिया भारत से अभी भी 386 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडराने लगा है।
यह फाउंडेशन स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और मदद करने से जुड़ा है। इस सामाजिक कार्य के प्रति अपनी भागीदारी दिखाते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने दस्तानों और पैड पर भी गुलाबी रंग की पट्टी लगायी है।
खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बैटिंग के दौरान पिंक ग्लव्स पहने हुए थे। ग्लव्स के अलावा उनके बल्ले पर भी पिंक ग्रिप चढ़ी हुई थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और मार्कस हैरिस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दूसरे दिन दोनों ने स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाए।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़