एडिलेड के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बने
क्रिकेट | 06 Dec 2018, 9:16 PMअपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा के 5028 रन हो गए हैं।
अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा के 5028 रन हो गए हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में नौ विकेट पर 250 रन बनाए।
चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक लगाया । इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई घरती पर ये उनका पहला शतक है।
एक तरफ भारत के विकेट गिरते जा रहे थे, दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे थे। पुजारा ने अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया।
रोहित शर्मा को लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में जगह मिली थी। रोहित को शुरुआत भी अच्छी मिल गई थी लेकिन उन्होंने अपना विकेट फेंककर हर किसी को निराश कर दिया।
विराट कोहली से हर किसी को ढेरों उम्मीदें थीं लेकिन पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहले सेशन खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 56 रन ही बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ समय से ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये पिच बल्लेबाजों के लिए हैं।
विराट कोहली की टीम अब ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीतकर विदेश में ‘फ्लाप शो’ का कलंक मिटाना चाहेगी ।
India VS Australia 1st Test, Day 2 Live Streaming Cricket: देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर और इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच लाइव का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है।
प्लेइंग इलेवन में उपकप्तान मिचेल मार्श को जगह नहीं दी गई है।
विराट ने कहा,''भले ही बॉल टेंपरिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर टीम से बाहर हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर कमजोर नहीं हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज कल से एडिलेड में होने जा रहा है।
इंडिया टीवी के साथ खास बीतचीत में वीवीएस लक्ष्मण ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर कहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी मजबूत है।
स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में पिछले साल दोहरा शतक जड़ा था जबकि मार्श ने दूसरे छोर पर स्मिथ के रहते ही पहला टेस्ट शतक बनाया था।
लेटेस्ट न्यूज़