विश्व व्यापार संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, जी-20 देशों ने लगाई मुहर
बिज़नेस | 15 Sep 2018, 6:50 PMजी-20 देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधार की पहल करने पर शुक्रवार को सहमति जताई।
जी-20 देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधार की पहल करने पर शुक्रवार को सहमति जताई।
स्टील और एल्युमिनियम के बाद अब अमेरिका आयातित कारों पर 25 फीसदी की भारी भरकम ड्यूटी लगाने की तैयारी में है। यदि ऐसा होता है तो अमेरिका में जापान और साउथ कोरिया जैसे देशों के अलावा जर्मनी की लक्जरी कारें महंगी हो जाएंगी।
जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शनों में कुल मिलाकर 197 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
जर्मनी के शहर हैमबर्ग में जी-20 के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच मुलाकात और बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी बैठक शानदार रही।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ अपनी पहली बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
जर्मनी के शहर हैमबर्ग में जारी जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर इशारों-इशारों में निशाना साधा।
विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं का जी-20 शिखर सम्मेलन शुक्रवार को जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में शुरू हुआ। सम्मेलन की पहली बैठक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर केंद्रित रही।
सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीन की सेनाएं जहां आमने-सामने हैं वहीं जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 सम्मलेन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब आमने सामने आए तो एक-दूसरे की जमकर तारीफ की।
सात पुलिस अधिकारियों और दो प्रदर्शनकारियों सहित नौ लोग घायल हो गए हैं। कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस ने ट्वीटर पर बताया कि पुलिस ने लाउडस्पीकर की मदद से नकाबपोश प्रदर्शनकारियों को नकाब हटाने को कहा था लेकिन प्रदर्शनकारियों ने नकाब नहीं हटाया
चीन की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि भारतीय सैनिकों ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के राजनीतिक आधारों को क्षति पहुंचाई है ऐसे में राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जी-20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात की संभावन
जी20 सम्मेलन के दूसरे दिन मोदी ने अपने भाषण में कहा कि प्रभावी वित्तीय संचालन के लिए भ्रष्टाचार, कालाधन और करचोरी से निपटना महत्वपूर्ण है।
जी-20 के वित्त प्रमुखों ने कहा कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के निर्णय से वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये जोखिम बढ़ा है।
20 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं ने बढ़ते व्यापार विरोधी कदमों के कारण वैश्विक आर्थिक नरमी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय व्यापार के संचालन में सुधार करने पर सहमति जताई।
लेटेस्ट न्यूज़