पुतिन, ट्रंप जी-20 में ईरान और हथियारों पर करेंगे चर्चा
अन्य देश | 26 Jun 2019, 10:26 PMरूस के विदेश नीति सहयोगी यूरी उशाकोव ने पत्रकारों को बताया कि जहां तक चर्चा के विषय की बात है दोनों नेताओं पर काफी कुछ निर्भर है। दोनों नेताओं के ‘‘न्यू स्टार्ट’’ सहित हथियारों के नियंत्रण पर चर्चा करने की उम्मीद है।