फीफा विश्व कप 2022 के लिए तैयार कतर, 90 प्रतिशत काम हुआ पूरा
अन्य खेल | 20 Nov 2020, 6:44 PMविश्व कप के लिये जरूरी इंफ्रास्टक्चर के लिए तैयारियों जोरों पर हैं और यह लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है जिसमें तीन स्टेडियम - खलीफा इंटरनेशनल, अल जानोब और एजुकेशन सिटी का काम पहले ही पूरा हो चुका है।