यू-17 फीफा विश्व कप : फ्रांस, इंग्लैंड, होण्डुरास और इराक ने जीते मुकाबले
अन्य खेल | 12 Oct 2017, 12:01 AMभारत की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप के छठे दिन बुधवार को ग्रुप-ई में फ्रांस और होण्डुरास ने जीत दर्ज की जबकि ग्रुप-एफ में इंग्लैंड और इराक ने अपने-अपने मुकाबले जीते।