FIFA विश्व कप 2018 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लायनल मेसी समेत इनके बीच होगी गोल्डन बूट की जंग
अन्य खेल | 13 Jun 2018, 2:26 PMफीफा विश्व कप की शुरुआत 14 जून से होने जा रही है और ये रूस में खेला जाएगा।
फीफा विश्व कप की शुरुआत 14 जून से होने जा रही है और ये रूस में खेला जाएगा।
जर्मनी के मुख्य कोच लोव ने कहा कि उनकी टीम को ब्राजील 2014 की जीत को दोहराने की जरूरी भूख दिखानी चाहिए।
विश्व कप के लिए अर्जेंटीना को ग्रुप डी में क्रोएशिया, आइसलैंड एवं नाइजीरिया के साथ रखा गया है।
विश्व कप में दूसरी बार अपना जलवा दिखाने के लिये बेताब ब्राज़ील के स्टार नेमार जब केवल दो साल के थे तब पहली बार उन्होंने फुटबाल के इस महासमर के मैच पहली बार टीवी पर देखे थे और रोमारियो का हालैंड के खिलाफ किया गोल उनके दिलोदिमाग में रच-बस गया।
अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर भरोसा है और वह शांत तरीके स्वभाव से टूर्नामेंट में भाग लेगी।
विश्व प्रसिद्ध फुटबॅाल खिलाड़ी लियोनेल आंद्रेस मेस्सी का सम्पूर्ण जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। मात्र 11 साल की उम्र में ही मेस्सी ग्रोथ हार्मोन की कमी नामक बीमारी से ग्रसित हो गए थे ।
ख़बर है कि ब्राज़ील के पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो दो महिलाओं से एक साथ विवाह करने जा रहे हैं। ब्रिटेन के समाचार पत्र 'डेली मिरर' ने ब्राजील की स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि रोनाल्डिन्हो इस वर्ष अगस्त में अपनी मंगेतर प्रिस्किला कोएलो और बीट्रिज सूजा से शादी करेंगे।
फुटबाल विश्व कप में भाग लेने वाला जनसंख्या के आधार पर सबसे छोटा देश आइसलैंड 2016 यूरोपीय चैम्पियनशिप की तरह रूस में 14 जून से शुरू हो रहे वैश्विक टूर्नामेंट में भी बड़ा उलटफेर करना चाहेगा।
जापान के कोच अकिरा निशिनो ने रूस में अगले माह शुरू होने वाले फुटबाल विश्व कप के लिए शुक्रवार को 27 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, निशिनो ने अपनी टीम में इतालवी क्लब एसी मिलान के फारवर्ड होंडा और बोरुशिया डॉर्टमंड के मिडफील्डर शिंजी कगावा को जगह दी है।
रूस विश्व कप में ग्रुप चरण का अपना शुरुआती मैच 19 जून को मिस्र के खिलाफ सेंट पीटर्सबर्ग में ही खेलेगा। मेजबान देश इसके अलावा ग्रुप ए में सऊदी अरब और उरूग्वे से भी भिड़ेगा।
लेटेस्ट न्यूज़