Bigg Boss 12: अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते पर जसलीन के पापा ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड | 24 Sep 2018, 11:51 PMसलीन के पिता आज इंडिया टीवी पहुंचे उन्होंने हमारे खास शो 'कुरुक्षेत्र' में पहुंचे और जसलीन के अनूप संग रिश्ते पर खुलकर बात की।
सलीन के पिता आज इंडिया टीवी पहुंचे उन्होंने हमारे खास शो 'कुरुक्षेत्र' में पहुंचे और जसलीन के अनूप संग रिश्ते पर खुलकर बात की।
बिग बॉस 12 के हाइलाइट्स।
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी बिग बॉस के घर में सबसे चर्चित जोड़ी है।
वीकेंड का वार में एक टास्क में हार की जिम्मेदारी उन्होंने खुद पर ली, जिसके बाद उन्हें तोप की सलामी दी गई। हालांकि इस बात से श्रीसंत के फैंस बहुत नाराज हैं।
बिग बॉस 12 वीकेंड का वार के हाइलाइट्स।
देखें, वीकेंड का वार के हाइलाइट्स।
'बिग बॉस 12' के पांचवे दिन के हाइलाइट्स।
'बिग बॉस 12' में 65 साल के अनूप जलोटा और 28 साल की जसलीन मथारू की लव-स्टोरी पर सोशल मीडिया में काफी बातें हो रही हैं। घर में भी उनकी 'केमेस्ट्री' लोगों को एंटरटेन कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले एपिसोड में उन्हें किसी स्पेशल रूम में भेजा जा सकता है।
सौरभ ने न सिर्फ अपने नाम बल्कि अपने पेशे को लेकर भी जो बातें कही हैं वो फेक है।
'बिग बॉस सीजन 12' के पहले हफ्ते में सोमी खान-सबा खान की जोड़ी, कृति वर्मा-रोशनी बनिक की जोड़ी, सौरभ पटेल-शिवाशीष मिश्रा की जोड़ी और दीपिका कक्कड़ नॉमिनेट हुए हैं, लेकिन पांचवे दिन शो में ट्विस्ट आएगा और बिग बॉस करणवीब बोहरा, रोमिल चौधरी और निर्मल सिंह को भी नॉमिनेट कर देंगे।
'बिग बॉस 12' के चौथे दिन के लाइव अपडेट्स।
इस टास्क के दौरान जहां दीपिका कक्कड़ ने 'दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए...' पर डांस किया, वहीं रोशनी को स्विमिंग करने को कहा गया।
बिग बॉस के दूसरे एपिसोड में सबा और सोमी के साथ श्रीसंत की लड़ाई हो गई। जिसके बाद श्रीसंत ने घर छोड़ने की धमकी दी।
अनूप और जसलीन के बीच 37 साल का फासला है, दोनों बिग बॉस के घर में कपल के तौर पर आए हैं।
‘बिग बॉस 12’ 16 सितंबर को शुरू हो चुका है, यह शो करीब साढ़े तीन महीने चलेगा।