GST: इनकी 17 साल की मेहनत का नतीजा है सबसे बड़ा कर सुधार
राष्ट्रीय | 30 Jun 2017, 1:04 PMGST की अवधारणा 1999 में बनी था जब अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र में NDA सरकार थी। वाजपेयी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर आईजी पटेल, बिमल जालान और सी. रंगराजन सहित अपने सलाहकारों के साथ बैठक की और उसी बैठक में GST का प्रस्ताव रखा गया था।