भारतीय राजनीति के कालजयी स्तम्भ ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ पंचतत्व में विलीन
राष्ट्रीय | 18 Aug 2018, 12:07 AMहिंदुस्तानी सियासत के अमिट हस्ताक्षर एवं कालजयी स्तम्भ अटल बिहारी वाजपेयी आज पंचतत्व में विलीन हो गए। कृतज्ञ राष्ट्र ने अश्रुपूरित नेत्रों के साथ अपने इस महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम विदाई दी।