जब मारन और बालू को तमिलनाडु पुलिस ने किया था गिरफ्तार, राणे के साथ दोहराया गया इतिहास
राजनीति | 24 Aug 2021, 4:04 PMजुलाई 2001 में तमिलनाडू पुलिस ने DMK सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधी को गिरफ्तार किया था और करुणानिधी के साथ उनके दामाद तथा केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन भी गिरफ्तार हुए थे, मारन के अलावा केंद्रीय मंत्री टीआर बालू की गिरफ्तारी भी हुई थी।