भारत के पास इतिहास दोहराने का मौका, 2013 में सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम को चटाई थी धूल
क्रिकेट | 22 Jul 2023, 4:51 PMश्रीलंका में जारी एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया ए का सामना पाकिस्तान की ए टीम से होगा। इससे पहले साल 2013 में भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत फाइनल में हुई थी।