अनंत चतुर्दशी 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव का समापन है, जहां भक्त गणेश विसर्जन समारोह के माध्यम से भगवान गणेश को विदाई देते हैं।
आज मुंबई में डेढ़ दिन के गणपति (घरकुल गणपति) का धूम-धाम से विसर्जन किया जा रहा है। इसके चलते बीएमसी ने श्रद्धालुओं के लिए चेतावनी भी जारी की है। बीएमसी ने समंदर में विसर्जन के दौरान जेलीफिश या स्टिंग रे से बचने के लिए आगाह किया है।
मुंबई और महाराष्ट्र के अनेक इलाकों में आज भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के बीच औरंगाबाद में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि औरंगाबाद जिले में बिदकिन के निकट शिवनाई लेक में विसर्जन के दौरान 3 लोग डूब गए।
पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने के लिए 5 हज़ार से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं और हरेक चौपाटी पर पुलिस के लिए ख़ास कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। साथ ही भीड़ पर नज़र रखने के लिए 134 टावर भी बनाए गए हैं। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।
संपादक की पसंद