दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके के पास से 13 देसी तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रयागराज पुलिस ने पहले से ही बमबाज़ों के खिलाफ अभियान चला रखा है। पिछले एक हफ्ते में 1 दर्जन बमबाज गिरफ्तार हो चुके हैं और 50 से ज़्यादा ज़िंदा बम भी बरामद किए हैं।
बेगूसराय पुलिस और STF की टीम ने एक संयुक्त अभियान में एक अवैध हथियार बनाने वाले मिनी फैक्ट्री पर छापा मारा है। पुलिस ने मौके से कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उस घर को सील कर दिया है।
पूछताछ में आरोपी ईशाब ने खुलासा किया है कि वो ये हथियार खरगोन से लाया था। उसने आगे खुलासा किया है कि वह पिछले 3-4 सालों से दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और यूपी वेस्ट में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। उसने यह भी खुलासा किया है कि करीब 3 साल पहले उसे पास के गांव के एक व्यक्ति ने उसके हथियारों की तस्करी के गिरोह में शामिल होने का लालच दिया था।
नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की बिक्री के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कीनन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा का वातावरण स्पष्टतौर पर बिगड़ रहा है, ऐसे वातावरण में हमारी धरती पर पांच आतंकवादी हमले हो चुके हैं, और यह दुखद है कि उन हमलों में ज्यादातर अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।"
संपादक की पसंद