Vastu Tips: बदलते दौर के साथ ही लोगों की जीना का तरीका भी बदल चुका है। जहां पहले लोगों के घरों मे सिर्फ लकड़ी की अलमारियां हुआ करती थी। लेकिन अब इसे भी फैशनेबल बना दिया गया है। आज ऐसी अलमारियां आ रही हैं, जिनके दरवाजे पर बाहर की तरफ आईना लगा होता है। इस तरह की अलमारी घर में रखने से भाग्य पर असर पड़ता है, जिससे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता। तो आइए आज वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि आईना वाली अलमीरा को किस दिशा में रखना चाहिए।
वास्तु नियम (Vastu Shastra) के मुताबिक, अलमारी के दरवाजे के बाहर आईना लगा बिल्कुल भी सही नहीं है। नियम के अनुसार, अलमारी रखने की दिशा दक्षिण या पश्चिम है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आईना या शीशा लगाने के लिए पूर्व या उत्तर दिशा को अच्छा माना जाता है, इसलिए अगर अलमारी के दरवाजे पर शीशा लगा होगा तो वह ठीक नहीं है। वास्तु नियमों में माना जाता है कि यह नकारात्मकता का प्रतीक है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है। इसके साथ ही आपकी आय में भी कमी आ सकती है।
ये भी पढ़ें: Chhath Puja2022: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ का महापर्व, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
टूटा आईना घर में कभी न रखें
वास्तु के मुताबिक, टूटा आईना घर में रखने से पॉजिटिव वाइब्रेशन कम होती जाती है। दरअसल, टूटे हुए आईने पर पड़ने वाली रोशनी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है जिसका सीधा असर घर के सदस्यों पर पड़ता है।
आईने को टूटने पर घर के बाहर फेंक देना चाहिए। जब कोई आइना अचानक से टूट जाता है तो इसका मतलब है कि घर पर आई कोई बड़ी मुसीबत इस आईने पर टल गई है, इसलिए इसे बाहर फेंक देना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
Chhath Puja 2022: व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, तस्वीरों में देखें छठ की छटा
Vastu Tips: अगर इन दिशाओं में लगा है आईना तो हो उसे तुरंत हटा दें, होता है बहुत अशुभ
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)