हम सभी के घरों में अक्सर लाफिंग बुद्धा रखे हुए मिल जाएंगे। दरअसल, लाफिंग बुद्धा शुभ और गुड लक के प्रतीक माने जाते हैं। लेकिन, लोग अक्सर इसे रखने की सही जगह के बारे में नहीं जानते। इसके अलावा इससे जुड़ी कई जानकारियों को लेकर लोगों को ज्यादा पता नहीं होता। इसलिए वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे लाफिंग बुद्धा के बारे में। आज हम आपको बतायेंगे कि किस उद्देश्य की पूर्ति के लिये, किस मकसद को पूरा करने के लिये किस तरह का या किस आकृति का लाफिंग बुद्धा घर या ऑफिस में
रखना चाहिए। तो, जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में आचार्य इंदु प्रकाश से।
लाफिंग बुद्धा रखने को लेकर जान लें ये जरूरी बातें
बाजार में अलग-अलग डिजाईन और आकार में बहुत तरह के लाफिंग बुद्धा मिलते हैं, लेकिन कौन-सा आपके लिए ठीक रहेगा, कौन-सा लाफिंग बुद्धा आपकी परेशानियों के अनुकूल है, ये हम आपको बता देते हैं। जैसे कि एक सवाल ऐसा ही है कि हाथ को ऊपर उठाए हुए लाफिंग बुद्धा आप क्यों रखना चाहिए और ये किन स्थितियों में सुधार ला सकते हैं।
हाथ को ऊपर उठाए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति
अगर आपका बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा है, आपकी आर्थिक स्थिति डामाडौल बनी हुई है यानि आपको लगातार पैसों से संबंधित नुकसान उठाने पड़ रहे हैं तो आप अपनी दुकान या ऑफिस में दोनों हाथ को ऊपर उठाए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। इससे आपकी बिजनेस संबंधी परेशानियां धीरे-धीरे कम होती जायेंगी। तो, अब लाफिंग बुद्धा घर में रखते समय इन बातों का ख्याल जरूर रखें।
तो ये थी बातें वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा के बारे में। उम्मीद है आप भी इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरुर लाभ उठायेंगे।