Highlights
- मनी प्लांट का वास्तु शास्त्र में काफी महत्व है
- मनी प्लांट में लाल धागा बांधना शुभ होता है
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के पौधा का काफी महत्व है। लोग इसे अपने घर में लगाते हैं जिससे उनके घर में पैसों की कमी न हो। लोग मनी प्लांट का छोटा पौधा अपने ऑफिस में भी रखते हैं। मनी प्लांट की खासियत ये होती है कि ये जितना खूबसूरत होता है उतनी ही कम केयर में पनप और बढ़ जाता है। इसकी ज्यादा देखभाल भी नहीं करनी पड़ती है और ये जहां रहता है वहां पर पॉजिटिव एनर्जी होती है। वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के कई फायदे बताए गए हैं। इस पौधे का संबंध शुक्र ग्रह से होता है इसलिए अगर इसे सही तरीके से रखा जाए तो आपके धन, वैभव, विलासिता में कोई कमी नहीं होगी और घर में सुख-समृद्धि का वास होगा। मनी प्लांट में लाल धागा बांधे हुए आपने कई लोगों को देखा होगा लेकिन क्या आप इसके फायदे जानते हैं।
Raksha Bandhan 2022: 11 अगस्त या 12 अगस्त किस दिन राखी बांधना है शुभ? ज्योतिषी से जानिए सबसे शुभ मुहूर्त
लाल धागा बांधना शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट में अगर आप लाल रंग का धागा बांधते हैं तो आपकी तरक्की होती है और पैसों की कमी नहीं होती है। अगर आपके घर में मनी प्लांट है और आप उसमें लाल धागा बांधना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन मनी प्लांट के पौधे में लाल रंग का धागा बांध दें और आप देखेंगे कि लाल रंग का धागा बांधना शुभ होता है। यदि किसी को पैसों की समस्या है और तरक्की पाना चाहता है। तो शुक्रवार के दिन मनी प्लांट के पौधे में लाल रंग का धागा बांध लें।
Vastu Shastra: घर में सही दिशा में रखिए पानी, कभी नहीं आएगी कंगाली
मनी प्लांट में धागा बांधते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
मनी प्लांट में धागा बांधते वक्त कुछ नियमों का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए शुक्रवार के दिन सुबह नहा लें और फिर मां लक्ष्मी की पूजा करें। जो धागा मनी प्लांट में बांधने वाले हों उसे मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ा दें और फिर उनसे आशीर्वाद लें। इसके बाद लाल धागे पर कुमकुम का टीक लगाएं और मां लक्ष्मी की आरती करें। अब ये लाल धागा मनी प्लांट की जड़ों में बांध दें। ये उपाय करने के बाद आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आप पर मां लक्ष्मी की कृपा आनी शुरू हो जाएगी।