Highlights
- हल्के फर्नीचर को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
- भारी फर्नीचर को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई तरह के नियम तय किए गए हैं। हर नियम के पीछे एक खास वजह होती है। यदि इन्हें चीज़ें इनके हिसाब से न हो, तो घर में आए दनि तरह-तरह की परेशानियां आनी शुरू हो जाती है। इसलिए घर में कुछ भी नया खरीदने से पहले या कुछ भी शुभ काम करने से पहले वास्तु शास्त्र के नियम का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में आज हम बात करेंगे घर में लाए गए नए फर्नीचर की दिशा के बारे में। आचार्य इंदु प्रकाश से आज जानिए नया फर्नीचर घर की किस दिशा में रखना चाहिए।
फर्नीचर खरीदते वक्त हम उसका वजन देखते हैं कि वो हल्के हैं या भारी। हालांकि खरीदते हम दोनों तरह के फर्नीचर लेते हैं। घर की जगह पर हल्के फर्नीचर की ज़रूरत होती है और कई जगह पर भारी। वास्तु शास्त्र के अनुसार हल्के फर्नीचर को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए । जबकि भारी फर्नीचर को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना सबसे अच्छा रहता है।
इन दिशाओं के अनुसार फर्नीचर रखने से घर-परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है। दिशाओं का वास्तु में काफी महत्व होता है। इसलिए दिशा का खास ध्यान रखें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पैसों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा फर्नीचर के लिये खरीदी गई लकड़ी के लिये उत्तर दिशा, पूर्व दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा के कोने का चुनाव करना चाहिए। इससे घर व दुकान का मनी फ्लो बढ़ता है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)
ये भी पढ़ें -