Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए होटल में सुरक्षा गार्ड के कमरे व पार्किंग की दिशा के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि उत्तरी दिशा में सुरक्षा गार्ड का कमरा बनवाना चाहते हैं तो उसका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, पूर्व दिशा में बनावाना चाहते हैं तो दरवाजा उत्तर मुखी होना चाहिए, दक्षिण दिशा में बनवाना है तो पूर्व दिशा की तरफ मुख करके कमरे का निर्माण करवाना ठीक रहता है।
इसके अलावा पार्किंग के लिए वायव्य कोण, यानि की उत्तर-पश्चिम दिशा या फिर पूर्व व उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। वास्तु शास्त्र में होटल के बाहर पेड़-पौधे लगाने के लिए भी सही दिशा के बारे में बताया गया है। भारी व बड़े पेड़-पौधे लगाने के लिए दक्षिण दिशा, पश्चिम दिशा या फिर नैऋत्य कोण का चुनाव करना चाहिए। जबकि छोटे पौधों व गमलों के लिए उत्तर, पूर्व या ईशान कोण का चुनाव करना ठीक रहता है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Padmini Ekadashi 2023: आने वाली है अधिकमास की पद्मिनी एकादशी, कई गुना पुण्य देता है यह व्रत, नोट करें डेट और शुभ मुहूर्त
घर के बाहर बिल्ली का आकर रोना किस बात की ओर करता है इशारा? कहीं भविष्य में आने वाली बड़ी अनहोनी का संकेत तो नहीं