Highlights
- ऑफिस बनवाते वक्त रखें वास्तु का खास ध्यान
- उत्तर दिशा में होता है धन के देवता का वास
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में हर दिशा और हर चीज़ की अपनी खास जगह होती है। साथ ही हर चीज़ के स्थान के साथ वास्तु जुड़ा होता है। अक्सर लोग अपने अपने घरों के वास्तु दोष को दूर करने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं। लेकिन ऐसे में वो ये भूल जाते हैं कि घर के साथ-साथ आपका काम करने का स्थान भी बेहद ज़रूरी होता है। इसलिए जहां से आपके घर के लिए पैसा कमाया जाता है। उस जगह यानी ऑफिस के वास्तु दोष को दूर करना भी बेहद ज़रूरी होता है।
आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कि आखिर अपने ऑफिस को बनवाते वक्त किन बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। किन चीज़ों को सही दिशा में रखने से कैसे धन के देवता प्रसन्न होते हैं। साथ ही ऑफिस में बैठने के लिए सही जगह कौन सी है। इन सभी सवालों के जवाब आज आपको यहां मिलने वाले हैं।
Surya Gochar 2022: 17 अगस्त से कर्क सहित इन राशियों की बदलेगी किस्मत, सूर्य देव की कृपा से होंगे सारे काम
पहली बात तो ऑफिस में बॉस का कमरा कभी भी सबसे पहले नहीं होना चाहिए, यानी ऑफिस में घुसते ही बॉस का कमरा नहीं होना चाहिए। इसी से जुड़ी एक बात कि ऑफिस में अंदर घुसते ही ठीक मेन गेट के सामने टेबल नहीं होना चाहिए। दरवाजे और टेबल के बीच थोड़ी दूरी जरूर बनाकर रखनी चाहिए। धन के देवता का वास उत्तर दिशा में माना जाता हैं, इसलिए दुकान या ऑफिस में कैशियर के बैठने की व्यवस्था उत्तर दिशा में ही करनी चाहिए।
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार जानें किस दिशा के कमरे में कौन-सा रंग होता है शुभ
ऐसा करने से घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी। जबकि पानी की व्यवस्था उत्तर-पूर्व दिशा में करनी चाहिए। वहीं रंगों की बात करें तो ऑफिस में हमेशा हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए जैसे सफेद, क्रीम या फिर हल्का पीला। रंगो का भी हमारे जीवन पर काफी असर होता है। इसलिए हर जगह के हिसाब से वास्तु के अनुसार रंग करवाना चाहिए।